अगर आप अपने परिवार, समाज, देश तथा विश्व के कल्याण के लिए कुछ करना चाहते हैं तो “मुक्तियाँ ट्रस्ट” से जुड़ें, दान करें और सम्पूर्ण मानव समाज को सुख, सम्रद्धि तथा नीरोगी बनाने में मदद करें
डॉ० स्वतंत्र जैन देश को निरोग बनाने के लिए, बच्चों को कुपोषण से दूर रखने के लिए, महिलाओं के उत्थान के लिए, देश की जेलों में बंद बेगुनाहों को हर संभव मदद देने के लिए, बहुत से कार्य कर रहे हैं। इतना ही नहीं 70 वर्षीय डॉ० जैन ने अपनी जिंदगी की जमा पूँजी लोगों के हित में लगा दी।
डॉ० स्वतंत्र जैन मध्यप्रदेश के विधुत विभाग में बतौर सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर पद पर रहे हैं. आपने अपने पद से समय पूर्व रिटायरमेंट लेकर अपना पूरा समय लोगों की मदद, सेवा. बीमारी और उनकी परेशानियों को दूर करने में लगा दिया है। डॉ० स्वतंत्र जैन सभी लोगों के चतुर्मुखी विकास के लिए हर संभव मदद कर रहे हैं। डॉ० जैन गरीबों को मुफ़्त में इलाज मुहैया करवाते हैं, वो उन्हें हर संभव मदद भी देते हैं।
मुक्तियाँ विश्व शांति सुख समृद्धि ट्रस्ट (Muktiya World Peace. Pleasure, Prosperity Trust.) नामक ट्रस्ट डॉ० स्वतंत्र जैन द्वारा स्थापित है। आप भी डॉ. स्वतंत्र जैन का साथ दें। उनकी मुहिम का हिस्सा बनें।
Click Here To Donate now
मुक्तियाँ ट्रस्ट को दान दें और देश के विकास में भागीदार बनें
मुक्तियाँ विश्व शांति सुख समृद्धि ट्रस्ट (Muktiya World Peace. Pleasure, Prosperity Trust.) में दान देने के लिए यहाँ क्लिक करें।
डॉ स्वतंत्र जैन देश के जाने माने नामों में से एक हैं, इन्होने अपनी समस्त जिंदगी देश सेवा में लगा दी। डॉ० स्वतंत्र जैन किसी भी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं आज देश के लाखों लोग डॉ स्वतंत्र जैन को जानते हैं और उनको मानते हैं। डॉ० स्वतंत्र जैन के बारे में एक बात बड़ी प्रचलित है कि “समस्या है तो समाधान भी होगा” और इसी बात के साथ डॉ० जैन अपने मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं।
अब बात करते हैं “मुक्तियाँ” मिशन की, मुक्तियाँ मिशन क्या है? और इसके द्वारा किस प्रकार के कार्य किये जाते हैं?
आपको बता दें कि मुक्तियाँ मिशन का पूरा नाम Muktiya World Peace. Pleasure, Prosperity Trust है। यह शिक्षा, स्वस्थ, गरीबी उन्मूलन, महिलाओं के उत्थान और जेल में बंद बेगुनाहों को न्याय दिलवाने, लोगों को उनके हक़ दिलवाने का काम करता है साथ ही ऐसे लोगों की मदद करता है जो लाचार हैं, जिनके पास इलाज के पैसे नहीं होते, या जो अपनी या अपनों की बीमारी का इलाज करवाने में पूरे तरह से असमर्थ होते हैं, डॉ० स्वतनत्र जैन ऐसे लोगों की हर संभव मदद करते हैं।
महिलाओं पर आये दिन बढ़ रहे अत्याचारों को लेकर डॉ० स्वतंत्र जैन ने एक पेटिशन भी डाली थी जिसको खुद मेनका गांधी जी ने अपने संज्ञान में लिया और डॉ स्वतंत्र जैन को अपना जबाव भी भेजा।
मेनका गाँधी जी का मैसेज
Dear Dr. Swatantra,
Thank you!
Your suggestions have helped build the final draft of our National Policy for Women.
I had reached out to you last week through Change.org seeking suggestions on the National Policy for Women.
Change.org recorded 15,000 responses! Many of them were out-of-the box suggestions.
Dr. Swatantra, thank you for being proactive in developing this policy with the Women & Child Development (WCD) Ministry.
I am happy to let you know that we have incorporated many of your suggestions. Next week, your responses will be presented to the Group of Ministers (GoM) incharge of the final draft of the National Policy for Women.
This new policy would guide the functioning of the government for women for years to come and I am grateful that you were a part of this momentous step towards empowering women in our country.
Thank you,
Maneka Sanjay Gandhi
Minister For Women and Child Development